NCERT से पुस्तकों के PDF को डाऊनलोड करने में समस्या
बहुत बार छात्रों को शिक्षकों को NCERT से पुस्तकों की अधिकृत प्रतियों की आवश्यकता होती है। साथ ही साथ बहुत बार NCERT अपने पुस्तकों में बदलाव करती है। इस स्थिति में पिछले वर्ष की पुस्तक नाकाम होती है। इसलिए छात्रों तथा शिक्षकों को अद्यतनित (Latest) पुस्तकों की आवश्यकता होती है।
लेकिन NCERT की वेबसाईट पर जाने पर पुस्तकों को कहां ढूडना है? यह प्रश्न उपस्थित होता है। क्योंकि NCERT की वेबसाईट इतनी विस्तृत है कि वहां जल्दी से पता नहीं चलता की पुस्तकों की PDF कहां है।
NCERT से पुस्तकों के PDF को डाऊनलोड करने का उपाय
इस लिए हम आप के लिए NCERT की अधिकृत वेबसाईट से ले कर आए हैं एक ऐसी लिंक जिस पर क्लिक कर के आप सीधे NCERT के उस पृष्ठ पर जा सकते हैं जहां हर कक्षा की हर विषय की पुस्तके PDF स्वरूप में प्राप्त होती हैं।
NCERT से पुस्तकों के PDF को डाऊनलोड करने के लिए कड़ी
किसी भी विषय की और किसी भी कक्षा की कोई भी किताब हो, उसे NCERT की
वेबसाईट से उतारने (Download) करने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
https://ncert.nic.in/textbook.php
लेकिन ध्यान रखिए की इन पुस्तकों का मुद्रणाधिकार (कॉपीराईट) केवल NCERT के पास ही होता है। NCERT ने इन पुस्तकों को केवल छात्रों तथा शिक्षकों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाईट पर प्रकाशित किया है।
आप वीडिओ के माध्यम से NCERT पुस्तकों को Download करने का तरीका सीख सकते हैं -
Amazon के द्वारा भी NCERT की सभी पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं।
यह सभी सहबद्ध लिंक हैं - https://amzn.to/3kAczk1
व्याकरणवीथिः - संस्कृत व्याकरण के लिए NCERT के द्वारा
अभ्यासवान् भव (NCERT) इस पुस्तक में प्रश्न और उत्तर शामिल हैं। Question and Answers for practice
40 NCERT book set for UPSC Exam

कोई टिप्पणी नहीं: